Uddhav Thackeray Announcement: Maharashtra में 15 दिनों तक सख्त पाबंदियां लागू | वनइंडिया हिंदी

2021-04-13 244



Chief Minister of Maharashtra Uddhav Thackeray addressed the rising cases of Corona. And took many tough decisions. But a full lockdown has not been imposed yet. The 'Break the Chain' campaign will be started from 8 pm on Wednesday night. Appealing to the people of the state, he said that if there is no urgent work, do not leave the house. He said that full lockdown will not be imposed in Maharashtra right now. Also, bus, transport and local are not being closed. But all those things will continue only for essential services. And big news of the day.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संबोधित किया. और कई सख्त फैसले लिए. लेकिन अभी पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया गया है. बुधवार रात 8 बजे से 'ब्रेक द चेन' मुहिम को शुरू किया जाएगा. उन्होंने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जरूरी काम नहीं हो तो घर से ना निकलें. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अभी पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. इसके साथ ही, बस, ट्रांसपोर्ट और लोकल को बंद नहीं किया जा रहा है. लेकिन वो सारी चीजें सिर्फ आवश्यक सेवाओं के लिए जारी रहेंगी. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi